ABP न्यूज की एंकर Rubika liyaquat ने, पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ की जमकर खबर ली, उसे दे दी ये चुनौती
लियाकत अली बोलीं में भारत के नेशनल टीवी पर बैठकर 'अल्लाह हू अकबर' बड़े गर्व के साथ कह सकती हूं

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ता, जहां वह भारत को बदनाम कर सकता है. वह तरह तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाकर भारत को बदनाम करने की नाकाम कोशिशें करता रहता है ।
ऐसा ही वाकया एक बार फिर हुआ जब देश के प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल पर बैठकर, पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ भारत के मुस्लिमों को इस्लाम के नाम पर डराने की कोशिश करने लगा । कमर चीमा नाम का ये पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ कहने लगा कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है, वह डरे हुए हैं ।
इतना सुनकर एबीपी न्यूज़ की मुस्लिम एंकर Rubika भड़क गई. Rubika liyaquat ने इस पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ को जमकर आड़े हाथों लिया । लियाकत अली ने उसे चुनौती दी कि वह भारत के नेशनल टीवी पर बैठकर ‘अल्लाह हू अकबर’ बड़े गर्व के साथ कह सकती है । लेकिन क्या पाकिस्तान में कोई भी अल्पसंख्याक नेशनल टीवी पर बैठकर ‘जय श्री राम’ कह सकता है ।
लियाकत अली के इस करारे जवाब पर पाकिस्तान का रक्षा विशेषज्ञ बेवजह की बहस करता हुआ सुनाई दिया । उसके पास Rubika liyaquat के इस चैलेंज का कोई तोड़ नहीं था ।