छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने कलेक्टर से की शिकायत,गणेश समितियों और धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति रायपुर में ने शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात की। कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्यों ने नियमों का उल्लंघन करने पर गणेश समितियों और धुमाल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समिति ने अवगत कराया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद वाहनों पर स्पीकर लगाकर धुमाल पार्टी की ओर से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद और कोरोना काल में अनुमति न दिए जाने के बावजूद छत्तीसगढ़ में धुमाल पार्टी की ओर से सड़कों पर अत्यंत तेज आवाज से बजाए जा रहे हैं। कलेक्टर और एसपी सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन पर साउंडबॉक्स न बजे। अगर कोई व्यवसायिक वाहन पर साउंड बॉक्स मिलता है तो साउंड बॉक्स को हटाकर वाहन मालिक को नोटिस दिया जाए। ऐसे वाहनों को दिए गए नोटिस का रिकॉर्ड रखा जाए। दोबारा गलती करते पकड़े जाने पर उस वाहन का परमिट निरस्त किया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश के बिना वाहन को कोई भी नया परमिट जारी नहीं किया जाए।

IMG 20211001 WA0043

समिति ने मांग की है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का और आदेशों का पालन करवाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें। धुमाल वालों के लिए और शादी विवाह के संबंध में स्थिति स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं। गाड़ियों में साउंड बॉक्स लगाकर न तो विवाह स्थल या विवाह प्रिमाइजेज में बजाया जाए और न ही गाड़ियों पर साउंड बॉक्स लगाकर धुमाल सड़कों पर किसी के कार्यक्रम में चाहे वह धार्मिक आयोजन हो या व्यवसायिक अन्य न बजाया जाए। समिति ने अवगत कराया कि रायपुर में गणेश उत्सव ही नहीं कोरोना काल में गाड़ियों में बड़े-बड़े स्पीकर रख कर देर रात धुमाल बजाने की शिकायतें समिति ने पुलिस थानों में की। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। गणेश उत्सव विसर्जन दिवस के बाद भी 4 दिनों तक धुमाल पार्टी के साथ देर रात तक गणेश विसर्जित किया गया। जिला प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन न कर उन्हें छूट प्रदान की। पूरा शहर हलकान रहा और ट्रैफिक व्यवस्था घंटों चौक चौराहों पर जाम रही। धुमाल संचालकों, वाहन मालिकों पर कार्रवाई के साथ गणेश समितियों के पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें। धुमाल पार्टी को वाहनों सहित बुलाने वालों पर भी कार्रवाई करें। इसी प्रकार जिनके यहां शादी में गाड़ियों पर रखकर धुमाल बजाया गया उन पर भी कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button