छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
फिर दिखाया जलवा हुस्न का मलाइका अरोड़ा ने ड्रेस डिजाइनिंग के स्टाइलिश अंदाज से नजर आई लंबी और पतली छुरिया चल गई देखने वालों के दिल पर

रायपुर। बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा ना केवल खूबसूरत और स्टाइलिश है बल्कि वे फिटनेस का भी शानदार जीता जागता उदाहरण है। वे फिटनेस के लिए काफी मेहनत करती है और अपनी मेहनत के फल का प्रदर्शन करने से परहेज भी नहीं करती। मुंबई में लिवा मिस डीवा 2021 के ग्रैंड फिनाले में जब वह स्टेज पर आई तो देखने वालों के दिल पर छुरिया चल गई। फिटनेस के मामले में तो उनका कोई मुकाबला नहीं लेकिन ड्रेस डिजाइनिंग भी उनकी ऐसी थी कि वे बेहद दुबली पतली और लंबी नजर आई। इसीलिए लोग कहते हैं मलाइका का कोई मुकाबला नहीं।