Uncategorized
कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग पर गृहमंत्री और अजीत डोभाल के बीच हुई मीटिंग, आतंकियों को दिया जाएगा करारा जवाब

दिल्ली। अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदायों को आतंकित करने के उद्देश्य से कश्मीर घाटी में पाकिस्तान द्वारा भड़काए गए हिंसा का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार कठोर कार्रवाई करने के लिए तैयार है। इस महीने पाकिस्तान के भेजें आतंकवादियों द्वारा पांच निर्दोषों की श्रीनगर में हत्या कर दी गई।
इन आतंकी मॉड्यूल को पिन-पॉइंट एक्शन के जरिए खत्म करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, विद्रोह रोधी बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को श्रीनगर में अपनी कमर कसने के लिए कहा गया है। साथ ही सीमा सुरक्षा बल को सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए कहा गया है।