सेना के सम्मान को दांव पर लगाना शर्मनाक,ऋचा के गालवान वाले बयान पर भड़के अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की मुशकिले कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। ऋचा ने जब से गलवान वैली को लेकर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के ट्वीट पर जवाब दिया है तब से वह फसती ही नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस ट्वीट को आम लोग से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सेना का अपमान बताकर उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने बयान के लिए पहले ही माफी मांग भी ली है, लेकिन यह मामला इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाली है। अब अनुपम खेर और रवीना टंडन ने ऋचा के इस ट्वीट पर नाराजगी जताई हैं।
अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर लिखा- ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना, इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’
वहीं रवीना टंडन ने भी ऋचा के बयान पर उन्हें देश के लिए कुर्बान होने वालों की याद दिलाई है। उन्होंने लिखा- ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि लोगों की अपनी-अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं, लेकिन सेना, सीमा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए।’
बता दें कि, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा कि, भारतीय सेना, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK को दोबारा हथियाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश को इंतजार कर रही है। इस पर ऋचा ने रिट्वीट कर लिखा- गलवान हेलो बोल रहा है।