नईदिल्ली : पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस कमिश्नर को एक ईमेल आईडी के जरिए ये धमकी भेजी गई है। इस ई-मेल के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हडक़ंप मच गया है। इस इमेल में पीएम को जान से मारने की धमकी के साथ 2019 का जिक्र किया गया है, साथ ही दिन और महीने के बारे में भी बताया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : कठुआ कांड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
पुलिस ने बताया कि यह मेल असल के किसी जिले से भेजा गया है। सुरक्षा एंजेसियां इस खबरे है बाद एक्शन में आ गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : मियांवली डबल मर्डर मामले में मिला सुराग
बता दें कि इससे पहले भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच में भी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद पीएम मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। नक्सलियों के संपर्क में रहने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए रोना जैकब विल्सन के पास से मिली चि_ी से यह खुलासा हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : नई तकनीक लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
इससे पहले 2017 में यूपी पुलिस के लखनऊ कंट्रोल रूम से नई दिल्ली जिले के तीन थानों तुगलक रोड, चाणक्यपुरी व साउथ एवेन्यू में शिकायत लिखवाई गई थी। इसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति ने फोन कर कहा है कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा है और वह प्रधानमंत्री को मार देगा। जिसके हडक़ंप मच गया था।