छत्तीसगढ़

सुंदर नगर – रिंग रोड में डिवाइडर बनाया जाए : कन्हैया

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में कलेक्टर रायपुर से मिलकर रिंग रोड में सुंदर नगर टोल नाका बनने वाली सड़क पर डिवाइडर बनाने की मांग करते हुए रायपुरा चौक से पचपेड़ी नाका के बीच डिवाइडर ऊपर हुई टूट – फूट को तुरंत मरम्मत करने चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

रायपुर दक्षिण विधानसभा के कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि पिछले 6 माह से पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और सड़क सुरक्षा समिति को कई बार इस संबंध में लिखा गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। आज कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर इस संबंध में चर्चा की एवं उन्हें पिछले 6 माह के घटनाक्रम से अवगत कराया। कलेक्टर ने आश्वस्त किया की माह के अंत तक डिवाइडर की मरम्मत का काम होने के साथ ही डिवाइडर का निर्माण भी एनएचएआई के माध्यम से कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नया अंतर्राज्यीय बस अड्डा चालू होने के बाद रिंग रोड में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है ,उसके साथ ही सड़क के दूसरी ओर शराब दुकान होने की वजह से अनियंत्रित भीड़ होती है ।सड़क की डिवाइडर की कटिंग मिल जाने की वजह से सड़कों पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।दुर्घटनाओं को रोकने किसी अनहोनी का इंतजार किए बगैर सभी दीवारों को दुरुस्त करने के साथ साथ रायपुरा की ओर से उतरने और बस अड्डे की तरफ से आने वाले ओव्हरब्रिज से उतरने वाले सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर डिवाइडर तुरंत बनाए जाने की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button