छत्तीसगढ़
बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह, कहा – राष्ट्र निर्माण में जो भी काम मुझे दिया जाएगा उसे पूरा करूंगा

दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा। ईमानदारी और लगन से मेहनत की। लेकिन जिस पार्टी में इतने साल रहा वह पार्टी अब रह नहीं गई, ना वह सोच रह गई। राष्ट्र निर्माण के लिए मैं जो भी संभव होगा करूंगा। आज यूपी में चूनाव चल रहे हैं, चार और राज्यों में चुनाव हैं। यूपी हिन्दुस्तान का दिल है। पिछले सात सालों में पीएम के नेतृत्व में जो बड़ी योजनाएं यूपी में हुईं हैं, पूरे उत्तर प्रदेश ने देखा है। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह बड़ी योजनाएं, मुझे गर्व है कि मैं पूर्वांचल से हूं, वहां जो सपने देखे जाते थे आज वह हकीकत बना है। उन्होंने आगे कहा देश और यूपी के निर्माण में जो भी मुझे काम दिया जाएगा उसे पूरा करूंगा।