चुनावी चौपालदेश
Jeevan Jot Kaur win election in Amritsar East, navjot singh siddhu और vikram singh majithia हारे
नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी की जीवन जोत कौर ने हरा दिया. वे अमृतसर में पैड वूमन के रूप में जानी जाती है। वे महिला कैदियों को पंजाब भर की जेलों में सैनिटरी नैपकिन प्रदान करती हैं।
इस चुनाव में सिद्धू को 32807, तो वहीं जीवन जोत कौर को 39520 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर शिरोमणी अकाली दल के बड़े नेता विक्रम सिंह मजीठिया रहे, जिन्हे 25112 वोट मिले ।