छत्तीसगढ़

रामनवमीं के दिन हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमतरी। जिले में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास भीड़ में संबलपुर के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा कर दिया गया है पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रार्थी सुकालू राम नेताम पिता शम्भू राम नेताम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम संबलपुर थाना अर्जुनी द्वारा 10 अप्रैल को रात्रि करीब 09:00 बजे प्रार्थी का छोटा लडका सोनू नेताम अपने दोस्तों के साथ रामनवमी झांकी देखने ग्राम संबलपुर से धमतरी आया था। रामनवमीं शोभायात्रा के दौरान अज्ञात आरोपियो ने मिलकर सोनू नेताम की चाकू एवं घातक हथियारों से मारकर हत्या कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रहे थे।

उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, उप पुलिस अधीक्षक(म.वि.अ.) सारिका वैद्य, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी तिवारी के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारियों भूनेश्वर नाग थाना कोतवाली प्रभारी , सायबर प्रभारी  भावेश गौतम,थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन,थाना प्रभारी कुरूद उमेन्द्र टंडन,थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य,थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई कि अलग अलग टीम गठित किया गया। 

 पुलिस ने जांच में लगभग 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 55 से 60 संदेहियों से पूछताछ किया गया, जांच के दौरान पता चला कि हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ का सोनू नेताम (मृतक) के साथ मारपीट हुआ था जिसमें हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ के सिर पर  चोट लगा था,जिसमें सिर से खून बह रहा था,जिसको देखकर छोटा भाई अजय देवांगन उर्फ छोटा बाउ एवं अन्य साथी सागर उर्फ चपटा, नरेन्द्र उर्फ निखिल, हेमेन्द्र उर्फ बड़ा बाउ ,चन्द्रशेखर उर्फ चंदू एवं ओंकार उर्फ रवि द्वारा घटना स्थल पर सोनू नेताम के उपर  बेस बॉल स्टीक,बटंची चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से हमला कर आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने वहां से उठाकर शासकीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। जहां ईलाज के दौरान सोनू नेताम की मृत्यु हो गई।

पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर एवं मृतक के संबंध में प्राप्त अन्य जानकारी के आधार पर तथा आसपास के व्यक्तियो से पूछताछ,एवं तकनीकी साक्ष्यों का अलग अलग टीमों द्वारा संग्रहण कर एवं विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर संदेहियों सागर ढीमर उर्फ चपटा, नरेन्द्र निर्मलकर, चन्द्रशेखर ध्रुव, अजय देवांगन, हेमेन्द्र देवांगन, ओंकार रजक से पुछताछ करने पर घटना को अंजाम किया जाना स्वीकार किया।एवं आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त बटंची चाकू एवं अन्य धारदार खून लगा चाकू,बेस बॉल स्टीक एवं घटना के समय पहने आरोपियों के कपडे़ बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।हत्या में प्रयुत्त धारदार खून लगा चाकू,बटंची चाकू,बेस बॉल स्टीक एवं आरोपियों द्वारा घटना के समय पहने हुए कपडे़ बरामद किया गया।  

 संपूर्ण मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी तिवारी के मार्गदर्शन में गठित टीम के निरी. भूनेश्वर नाग, निरी. भावेश गौतम,निरी. संतोष जैन,निरी. प्रणाली वैद्य,निरी.उमेन्द्र टंडन, निरी.गगन वाजपेई,उप निरी.रमेश साहू,उप निरी. नरेश बंजारे,सउनि.राकेश मिश्रा सउनि.अमित सिंह, सउनि.अनिल यदु,प्रआर.दिनेश प्रआर.तुरकाने प्रआर.हरीश साहू,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,डिगेश शर्मा,आरक्षक मुकेश मिश्रा,दीपक साहू,कृष्णा पाटिल,कमल जोशी,धीरज डंडसेना,झमेल राजपूत,डूगेश साहू ,आनंद कटकवार, बृजेश वैष्णव,शितलेश पटेल,रंजीत कुर्रे,नितेश राज,अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button