बस्तर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में भय कारित कर लूट करने वाले मोटर सायकल लूटेरे पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है।
बता दें कि दिनांक 01 मई 2022 के दिन में अग्रसेन चैक पर एक लूटेरे के द्वारा मामले के प्रार्थी सोनाधर कश्यप को डरा धमकाकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 के.एल. 0641 को लूट कर घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना पर प्रार्थी सोनाधर कश्यप के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में लूट (392 भादवि) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी।
दौरान अनुसंधान के घटना स्थल के आसपास एवं जगदलपुर के प्रमुख चैक चैराहो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं फोटो के आधार पर संदेही की पतातलास की जा रही थी। दौरान पतासाजी के संदेह के आधार पर साकेत काॅलोनी एवं वृन्दावन काॅलोनी क्षेत्र में 01 संदिग्ध की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम अनिकेत सामंत पिता जीतू सामंत निवासी वृन्दावन काॅलोनी जगदलपुर का होना बताया। जिससे पूछताछ में उसने दिनांक 01 मई 2022 को अग्रसेन चैक में प्रार्थी के साथ डरा धमकाकर मोटर सायकल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटी हुई मोटर सायकल सीजी 17 के.एल. 0641 एवं 01 चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी अनिकेत सामंत को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।