गुढ़ियारी में हुआ हास्य योग का कार्यक्रम,मूलचंद शर्मा ने योग को अपने जीवन में अपनाने दिलाया संकल्प
रायपुर। अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ हास्य योग के भीष्म पितामह व छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मार्गदर्शन में हास्य योग के मुख्य केंद्र गुढ़ियारी में चौदह हास्य योग के संचालक व सदस्यों सहित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। मूलचंद शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों व अपने आप-पास के लोगों को योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए संकल्प दिलाया। इसी क्रम में सभी चौदह संचालकों ने योग दिवस पर योग स्वरूप गीत पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष में बैनर व योग मोनो का टी शर्ट भी प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत माता केंद्र से संचालक प्रकाश अग्रवाल, डब्लूआरएस कॉलोनी से चंद्रवंशी जी,स्वामी विवेकानंद स्टेडियम से राजू शर्मा,शिवानंद नगर से पदमा जी,पीडब्लूडी गार्डन से के.जया राव,खमतराई से मनोहर जी,टीचर कॉलोनी से शुषमा ऊके,डीडी नगर से कमलेश शर्मा,बलौदाबाजार से अग्रवाल जी,कबीर नगर से देवांनद जी और आदि हास्य योग के संचालकों व सदस्यों ने सफल किया।