छत्तीसगढ़

महापौर विजय देवांगन नेे वीरांगना रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

धमतरी। रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर ग्राम लोहरसी रानी दुर्गावती आदिवासी गोड समाज द्वारा कलश यात्रा निकालकर धूमधाम से रानी दुर्गावती मनाया गया। इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने रानी दुर्गावती के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा कि साहस,पराक्रम,शौर्य एवं नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन। मातृभूमि की स्वाधीनता एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली इस वीरांगना की अमर गाथाएं अनंतकाल तक आमजनमानस को गौरवान्वित करती रहेंगी। रानी दुर्गावती का नाम भारत की उन महानतम वीरांगनाओं की सबसे अग्रिम पंक्ति में आता है जिन्होंने  मात्रभूमि और अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया।रानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीरत सिंह  की पुत्री और गोंड राजा दलपत शाह की पत्नी थीं।इनका राज्य क्षेत्र दूर-दूर तक फैला था। रानी दुर्गावती बहुत ही कुशल शासिका थीं इनके शासन काल में प्रजा बहुत सुखी थी और राज्य की ख्याति दूर-दूर तक फ़ैल चुकी थी।इनके राज्य पर ना केवल अकबर बल्कि मालवा के शासक बाजबहादुर की भी नजर थी।
रानी ने अपने जीवन काल में कई युद्ध लड़े  और उनमें विजय भी पाई। बठेना वार्ड से गोंडवाना बालिका कर्मा नृत्य दल परिस्थिति भी रखी गई थी।मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर विशिष्ट अतिथि तारिणी चंद्राकर, वशिष्ट रोशनी पवार ग्राम के  प्रमुख कमल नारायण सिन्हा, सरजू राम पटेल, हरीनाथ सिन्हा भाऊ राम गंगबेर देव सिंह साहू देवकरण गजेंद।इस अवसर पर आदिवासी समाज के निरंजन नेताम अध्यक्ष  रूपेश सचिव मिलेंद नेताम कोषअध्यक्ष हरी नेताम सरंछक सविता नेताम अध्यक्ष नेताम सचिव उषा मांडवी कविता नेताम उपाअध्यक्ष कौसिलिया नेताम लता ध्रुव मुकेश नेताम, मोहन मरकाम, यशवत नेताम, रवि नेताम, रामेश्वर सलाम राजेश नेताम ओमप्रकाश ध्रुव दीपक वीके, डीगेशवर सलाम सदस्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button