
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ, भारतीय जीवन बीमा निगम सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल रायपुर में 23 से 30 सितंबर तक,19वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2021 के सब जुनियर अंडर 15 बालक व बालिका एकल वर्ग सोमवार को समाप्त हुआ। प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग में करण मल्होत्रा(रायपुर) व बालिका वर्ग अनुग्रह चौधरी(धमतरी) बनीं। समारोह के मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य व अध्यक्ष पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग तथा छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चन्नावार थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जीवन बीमा निगम से सीजेडआईईए के महासचिव धर्मराज महापात्र ने किया। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के संयुक्त उपाध्यक्ष शकील साजिद, सचिव विनय बैसवाड़े व मुख्य निर्णायक राम सावले उपस्थित थे।