shahnaz gill के Youtube Vlog ने लूटा फैंस का दिल, बोले अपनी मासूमियत बरकरार रखना
शहनाज गिल की मासूमियत आजकल हर किसी को दीवाना बना रही है. एक बार फिर उन्होने अपना ऐसा देसी अंदाज दिखाया है, कि फैंस उनपर फिदा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपना यूट्यूब ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह खेतों में धान लगाती, बारिश में भीगती और मानसून के मजे लूटती दिख रही हैं.
इस ब्लॉग में शहनाज ठंड में कांपती हुई कहती हैं, कि कभी-कभी हमें खुद को टाइम देना चाहिए, क्योंकि जब हम खुद के साथ टाइम बिताते हैं, तो अंदर से शांति मिलती है और ऐसा बहुत जरूरी है. पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वालीं अभिनेत्री शहनाज गिल की किस्मत रियालिटी शो बिग बॉस से रातो-रात बदल गई. ऐसे में उनके चाहने वाले भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.
साथ ही उनके इस ब्लॉग पर फैॆंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस ब्लॉग को देखकर उनके एक फैन ने लिखा. ओह माई गॉड, मैं नहीं बता सकता, कि आपके इस pure और real side को देखकर मुझे कितनी खुशी मिलती है, बहुत सारा प्यार शहनाज़, और कृपया इस तरह के और अधिक व्लॉग बनाते रहें, मुझे बिग बॉस की याद दिलाता है, जिन दिनों मैं तुम्हें रोज देखना पसंद करता था, तुम्हारे साथ हंसता-रोता था, आज भी याद दिलाता है.
वहीं दूसरे ने लिखा, मैंने इस जीवन में उनके जैसा कोई सेलिब्रिटी नहीं देखा, वह Fresh है, वह pure है, दिव्य आत्मा है.
वहीं एक और ने लिखा, आप बस काबिले तारीफ हैं, अपने अंदर के बच्चे को मत जाने देना.
तो शहनाज़ के देसी अंदाज को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं, और उन्हें खूब पसंद कर रहे है । आपको बता दें कि शहनाज़ गिल सलमान खान की आने वाली फिल्म, कभी ईद कभी दीवाली में नजर आने वाली हैं. तो आप शहनाज़ के इस देसी अंदाज़ पर क्या कहेंगे, अपने कमेंट भी जरूर करें.