जानिए क्यों विवादों में घिरी हैं रत्ना पाठक शाह
बॉलीवुड के दमदार एक्टर नसरुद्दीन शाह की पत्नी और अदाकारा रत्ना पाठक शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। जिसके चलते रत्ना पाठक शाह को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल रत्ना पाठक शाह ने करवा चौथ व्रत को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसके चलते वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रत्ना पाठक शाह से पति की सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत करने का सवाल पूछा गया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रत्ना पाठक ने कहा कि वे पागल हैं क्या, वहीं उन्होंने इसे अंधविश्वास और रुढ़िवादी मानसिकता करार दिया था। रत्ना ने इंटरव्यू के दौरान महिलाओं पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘क्या ये भयानक नहीं है कि पढ़ी-लिखी आधुनिक महिलाएं भी करवा चौथ करती हैं, वो पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, जिससे उन्हें विधवा होने का कोप न झेलना पड़े, क्या भारतीय के संदर्भ में एक विधवा के लिए यह एक भयानक स्थिति नहीं है, क्या मुझे वो सब कुछ करना चाहिए, जो मुझे विधवापन से दूर रख सके, हैरत है, 21वीं सदी में भी हम इस तरह की बातें कर रहे हैं? हैरानी की बात है कि शिक्षित महिलाएं भी ऐसा कर रही हैं.’ इतना ही नहीं रत्ना पाठक शाह ने आगे कहा कि भारत एक रूढ़िवादी समाज बन रहा है, ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में हमारा देश सऊदी अरब बन जाएगा। सऊदी अरब में महिलाओं का क्या दायरा है? क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं?