
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधनसभा के द्वितीय चरण में भाजपा के प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल एक दिवसीय प्रवास पर बिल्हा, तखतपुर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ कल नियमित विमानसेवा से राजधानी रायपुर आएंगे। यहां स्थानीय भाजपा नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात के बाद वे बिलासपुर क्षेत्र के बिल्हा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र रवाना हो जाएंगे।
दोनों ही स्थानों पर श्री योगी आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 02 बजे वे तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडेय के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 03 बजे बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के पक्ष में प्रचार कर उनके समर्थन में मतदान की अपील करते हुए एक आमसभा को संबोधित करेंगे।