नई दिल्ली : त्रिपुरा में 18 और मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को होगी मतदान
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीखों के एलान के साथ तीनों राज्यों में आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। तीनों राज्यों में एक-एक चरण में चुुनाव होंगे। त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होगा। नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। 3 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। मेघालय और नागालैंड में 7 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं त्रिपुरा में नामांकन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है, एक फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। जहां मेघायल विधानसभा का कार्यकाल 6 मार्च को खत्म हो रहा है। वहीं नागालैंड का 13 मार्च और त्रिपुरा का 14 मार्च का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
किस राज्य में किसकी सरकार
मेघालय में सत्ता पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं, 1993 से त्रिपुरा में माकपा की सरकार सत्?ता में हैं और वहीं नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है, जिसे भाजपा का समर्थन हासिल है। ऐसे में भाजपा पूर्वोत्तर में कमल खिलाने का पूरा प्रयास करेगी।