
रायपुर, घर के सामने खड़ी केटीएम बाईक चोरी कर लेने की रिपोर्ट पण्डरी थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर मोवा पण्डरी निवासी शिवकुमार बघेल 21 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 28 दिसंबर को घर के सामने खड़ी केटीएम बाईक क्रमांक सीजी 04 एलटी 2228 अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये को तीन अज्ञात व्यक्ति बाईक चोरी कर ले जाते सीसी कैमरा फूटेज में नजर आ रहे है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।