Kashmir Ghati में 24 घंटे के भीतर 3 और आतंकी हुए ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदुरा इलाके (Kashmir Ghati)में सुरक्षाबलों ने आंतकियों को ढेर किया है. यहां आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि देर रात भारतीय सुरक्षाबलों को पुलवामा के जदुरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने जानकारी मिली, जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन आतंकवादी मारे गए. आतंकियों के पास से एक एके 47 और दो पिस्तौल बरामद हुई है. आतंकियों से गोलीबारी के दौरान एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया. सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि एक संयुक्त अभियान जारी है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा के ज़दुरा क्षेत्र में शनिवार को लगभग 1 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सेना और पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया. शुक्रवार को शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिसने 24 घंटे से कम समय में कश्मीर घाटी (Kashmir Ghati) में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या छह हो गई है. एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े