बड़ी खबरेंदेश

सिर्फ शानो-शौकत ही नहीं,अपने शाही अंदाज के लिए भी मशहूर है “दी रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस”

नमस्कार दोस्तों फोर्थ आई न्यूज़ में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी बहुत चर्चा में है उनकी शादी के साथ-साथ एक और शिष्य की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है सूर्यगढ़ पैलेस जहां यह कपल सात फेरे लेने जा रहा है आज हम आपको रॉयल वेडिंग के लिए चुने गए सूर्यगढ़ पैलेस के बारे में बताने जा रहे हैं सूर्यगढ़ पैलेस राजस्थान के जैसलमेर हवाई अड्डे से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह पैलेस 17 वी शताब्दी का अनुभव देता है जिसमें थार रेगिस्तान की संस्कृति आपको देखने को मिलेगी पहले इसको बलुआ पत्थर पकड़ा गया है और यहां पर दस्तकारी के कई उदाहरण आपको मिलेंगे सुंदर परिदृश्य और वन्यजीव संस्कृतियों के अलावा अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए विख्यात है अपनी समृद्ध विरासत के कारण यह पैलेस शादी समारोह और पर्यटन के लिए आज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस पैलेस में आप इनडोर पूल स्पा आदि का अनुभव ले सकते हैं सूर्यगढ़ पैलेस की सुंदरता में उसके बगीचे और आंगन चार चांद लगा देते हैं यह प्राइवेट आउटडोर समारोह भी शांति कर सकते हैं देखने में जैसलमेर का यह सूर्यगढ़ पैलेस किसी जन्नत से कम नहीं है इसलिए इसे द रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस कहा जाता है।

सूर्यगढ़ पैलेस में फोर्ट रूम्स की व्यवस्था है फोर्ट रूम्स के तहत अब राजस्थान के शाही अंदाज और इसके इतिहास का अनुभव ले सकते हैं इसके कमरे विभिन्न श्रेणियों में बांटे गए हैं और उन्हीं के अनुसार उनकी सुविधाएं भी है यह बड़ा बरामदा है जिसके साथ ही 1 बोर आपको पूरा महल का फल देता है सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड हेरिटेज रूम की भी व्यवस्था है इसकी हर कमरों में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को पिरोया गया है यह बैलेंस आधुनिक और पारंपरिक निर्माण का अनोखा उदाहरण है एक पैलेस में मौजूद जैसलमेर हवेली की विशेषताएं उसे विभिन्न पहले से अलग करती है इसमें सूर्य और रेत के संयोजन देखने को मिलता है जैसलमेर हवेली को कुछ इस तरह से निर्मित किया गया है कि गेस्ट को राजस्थान के इतिहास और राजस्थान के वर्तमान दोनों का नजारा एक साथ देखने को मिल सके इसकी दीवारों पर मनमोहक कलाकृतियों की गई है यह स्वदेशी मरू संस्कृति से रूबरू होते हैं।

सूर्यगढ़ पैलेस में सिग्नेचर सुईट के साथ ही लग्जरी सुईट की सुविधा भी मौजूद है इसके तहत मिलने वाले कमरे काफी बड़े और हर सुख सुविधाओं से लैस होते हैं फर्नीचर कभी खासतौर पर ध्यान रखा गया है राजस्थान का शाही अंदाज यहां के फर्नीचर को भी देखने को मिलता है और उनकी कलाकृतियां आपको इसकी विरासत से रूबरू करवती है।

फोर्ट रूम्स के अलावा इस पैलेस में सूर्यगढ़ सुइट की भी व्यवस्था है सुईट में सभी तरह के सुख सुविधाएं उपलब्ध है अतिथियों की व्यक्तिगत पसंद का इसमें खास ख्याल रखा जाता है और निजी पसंद के अनुसार ही स्वीट को डाला जाता है इस स्वीट में रूफटॉप पूल का भी आप आनंद ले सकते हैं

इतनी सारी सुविधाओं से लैस सूर्यगढ़ पैलेस काफी आलीशान और शाही तो है ही लेकिन इसका किराया उससे भी खास है यहां एक रात रुकने का किराया 23 से ₹36000 के बीच है एक राय सिर्फ लॉजिंग का है इसके अलावा आप खाने में जो भी चीजें आर्डर करेंगे उसका भुगतान आपको अलग से करना होगा।

तो दोस्तों आपको यह सूर्यगढ़ पैलेस कैसा लगा ? और क्या आप भी कभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस पैलेस में विजिट करना चाहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button