छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, बिहार के पूर्व मंत्री के भतीजे समेत दो लोगों की मौत

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर में मकनपुर के पास किमी- 212 पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार बिहार के पूर्व मंत्री के भतीजे समेत दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है।

बिहार के बक्सर जिले के विश्वमित्र कालोनी निवासी अजय कुमार (32) पुत्र विश्वनाथ सिंह साथी बक्सर जिले के चौसा निवासी लल्लन दुबे (40) और भभुआ जिला के मोहनिया निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रो. केके तिवारी के भतीजे  सुमित उर्फ सोनू तिवारी (40) पुत्र अवधेश तिवारी के साथ दिल्ली से बिहार जा रहे थे।

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी- 212 पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई व उसमें सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची मकनपुर पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को किसी तरह निकाल कर सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने लल्लन दुबे व सुमित तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।

मकनपुर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे में मरने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. केके तिवारी के भतीजे सोनू तिवारी और बिहार चौसा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ललन दुबे हैं, जबकि घायल गैस एजेंसी संचालक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button