वार्ड क्रमांक 30 शंकरनगर वार्ड में पेयजल संकट, रहवासी हो रहे परेशान

वार्ड क्रमांक 30 शंकरनगर वार्ड में पिछले 12 दिनों से पेयजल संकट की आपूर्ति नहीं होने के कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन नगरीय निकाय विभाग द्वारा इन दिनों राजीव गांधी जल नल योजना का कार्य हर घर पानी पहुंचाने के लक्ष्य को निर्धारित कर किया जा रहा है। नल जल योजना का कार्य अत्यंत धीमी गति से चलने के कारण लोगों को सुबह शाम पेयजल आपूर्ति नहीं होने से घरों में पेयजल संकट गहरा गया है वहीं शंकरनगर वार्ड में विभिन्न स्थलों पर खोदे गये गढ्डे में मुख्य राइजिंग पाइप लाइन से कनेक्टीविटी का काम भी धीमी गति से हो रहा है। वार्ड पार्षद सुमन प्रजापति से अनेक रहवासियों ने इस संबंध में शिकायत की है कि बावजूद इसके टैंकर से पानी वितरण में भी भेदभाव बरता जा रहा है। पार्टी विशेष के लोगों के यहां पेयजल टैंकर से आपूर्ति किया जा रहा है जबकि अन्य लोगों को पेयजल से वंचित किया जा रहा है। इस संबंध में शंकरनगर वार्ड के रहवासियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर निगम आयुक्त वार्ड पार्षद एवं महापौर एजाज ढेबर से वार्ड में जलापूर्ति तत्काल सामान्य किये जाने हेतु जोन आयुक्त एवं जल कार्य विभाग के कर्मियों को निर्देश देने की मांग की है।
इधर वामनराव लाखे वार्ड से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण वार्ड के रहवासी परेशान हो रहे है। पार्षद को सूचित करने के उपरांत भी अब तक वार्ड के निवासियों को पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। वार्डवासियों ने वार्ड के पार्षद, महापौर, जोन आयुक्त से तत्काल प्रभाव से पेयजल आपूर्ति किये जाने का निर्देश जोन कमिश्नर को दिये जाने की मांग की है।