डी ए व्ही स्कूल जाँता में पालक सम्मेलन सम्पन्न

बेमेतरा:- जिला बेमेतरा का एक मात्र डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता में आज दिनांक 19 नवम्बर दिन :-शनिवार को (पी टी एम) पालक- बालक- शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 से अधिक पालकों ने स्कूल पहुंचकर अपने पाल्य की पढ़ाई स्तर की जानकारी लिए उनकी पढ़ाई स्तर अच्छा से हो और किस तरह छात्र की सर्वांगिण विकास हो इसके लिए आज मीटिंग का आयोजन किया गया था,एवं साथ ही वैदिक हवन यज्ञ सम्प्पन भी सम्पन्न हुआ। आज की पालक मीटिंग में पालकगण व अभिभावकों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया, सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर वैदिक गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ मीटिंग का प्रारंभ किए , डी ए वी विद्यालय जाँता के प्रचार्य श्री पी.एल.जायसवाल ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु हमे तीनो कड़ी को मजबूत होना अनिवार्य हैं पालक-बालक-शिक्षक आपस में मिलकर ही हम छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की गणना कर सकतें हैं। छात्रों के प्रति मेहनत करने व आगे बढ़ाने लिए प्रयासरत रहने के लिए उनकी बेहतर शिक्षा में सुधार कैसे करें आवश्यक बिंदु है, माता-पिता और शिक्षक का एक ही लक्ष्य होता है, बच्चे की सफलता। माता-पिता, शिक्षक और बच्चे की साझेदारी स्कूली प्रक्रिया को समृद्ध और प्रभावी बनाती है।
जायसवाल जी ने बताया कि एक सफल अभिभावक के सहयोग के लिए, आपको शिक्षकों के साथ निरंतर बातचीत करने की आवश्यकता होती है।
शिक्षा में संचार के भी महत्व पर कुछ आवश्यक मुख्य बिंदु- पर चर्चा हुए
कोई बच्चा उच्च शैक्षणिक उत्कृष्टता स्तर को तभी प्राप्त कर सकता है जब उसे परिवार और स्कूल का पूरा समर्थन मिले। माता-पिता और शिक्षकों के बीच सकारात्मक संबंध छात्रों के अपने शिक्षकों पर पूर्ण विश्वास को सुनिश्चित करता है और अपने विकास के लिए दोनों पक्षों द्वारा किये जा रहे मेहनत को देखकर छात्र अपने शैक्षणिक लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए अधिक लगन से पढ़ाई करते हैं।आज की पालक मीटिंग की समाप्ति की घोषणा ललित देवांगन ने सभी अभिभावकों का आभर व्यक्त कर किए व स्कूल संस्कृत शिक्षक रमेश कुमार शांति पाठ के साथ मीटिंग की समापन किए।आज का सफल मंच संचालन यामिनी मानिकपूरी ने किया।
पालक-बालक-शिक्षक मीटिंग में मुख्य रूप से जनपद सदस्य सकून मूलचंद चन्द्राकर, ग्राम जाँता सरपंच हेमलाल चन्द्राकर, ग्राम कोदवा सरपंच गोविंद चन्द्राकर विनय कुमार त्रिपाठी पोस्ट मास्टर दाढ़ी, ड्रा रामकुमार निर्मलकर, पिंटू शर्मा अगरी, देववर्त मिश्रा, ज्ञानी पात्ररे, सहित लगभग 200 से ऊपर पालकगण उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल शिक्षक में ललित देवांगन,मनीषा सोनी, दीपिका वर्मा, विक्रम कुमार, वैभव मिश्रा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, रमेश कुमार, यामिनी मानिकपुरी, अनिल कुमार, निशु गुप्ता, अखिलेश कुमार, गोविंद प्रसाद साहू, निक्की चंद्रवंशी, किरण साहू विजय चंद्राकर, सुखदेव साहू, गीता साहू, नरेश साहू आदि सभी के पालक मीटिंग को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।