विधानसभा के किस्से:जब अजय चंद्राकर ने उठाया था सत्र में ब्रांडेड बीयर का मुद्दा
Assembly Tales: When Ajay Chandrakar raised the issue of branded beer in the session

नमस्कार दोस्तों, आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों इन दिनों हमारे छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। जिसकी कवरेज आप लगातार हमारे चैनल पर देख सकते हैं। मगर आज हम आपके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा से जुड़ा एक किस्सा लेकर आए हैं। बात 27 अगस्त 2020 की है, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था। इस विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि शराब को लेकर प्रदेश में अजीब स्थिति है। जिसकी मांग नहीं थी उसे खरीदकर खपाया जा रहा है। इससे लोगों के पैसे भी जा रहे हैं और नशा भी नहीं चढ़ रहा। अजय चंद्राकर ने पुछा कि आपने कितने की बीयर खरीदी और कितने की बिकी इसका जवाब दें। भुगतान होने के बाद भी खपत नहीं हो पाई ऐसे में किसकी जवाबदारी है उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। इसपर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद से अब तक लगभग ढाई साल हो चुके हैं मगर कार्रवाई तो दूर की बात इस मामले की जांच तक नहीं हुई।