छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली लेकिन होर्डिंग में गड़बड़ियां

अगर आप खेल प्रेमी हैं, तो आपने सुना जरूर होगा, कि खेलों के प्रबंधक के पदों पर उन लोगों को बिठा दिया जाता है, जिन्हें खेलों का ज्ञान तक नहीं, लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ तो इससे भी चार कदम आगे हैं, यहां तो जो गड़बड़ियां न हों वो कम है ।
फोर्थ आई न्यूज आज आपको इन्हीं गड़बड़ियों के बारे में बताने जा रहा है, साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे, कि कैसे छत्तीसगढ़ की राजधानी में मैच होने के बावजूद बाहर के लोगों को टिकट बेच दिये गए, जबकि स्थानीय लोग इससे महरूम हैं ।
तो चलिये शुरूआत करते हैं, इस होर्डिंग के साथ, ऐसी होर्डिंग आपको छत्तीसगढ़ के चौक दौराहों पर इन दिनों देखने को मिल जाएंगी, और इस होर्डिंग में रोहित शर्मा के साथ जिस न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्स को दिखाया गया है, उसे जाहिर तौर पर आप न्यूजीलैंड का कप्तान ही समझेंगे, और अगर आप भी यही समझ रहे हैं, तो आप बिलकुल गलत हैं ।
जिस खलाड़ी को आप इन होर्डिंग्स में देख रहे होंगे, दरअसल वो खिलाड़ी तो न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा तक नहीं है । न्यूजीलैंड की टीम के वर्तमान कप्तान तो टॉम लाथम हैं । लेकिन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की बेशर्मी इस बात से जाहिर होती हैं । कि वे इसे अपनी गलती मानने को तक तैयार नहीं हैं ।
उनके मुताबिक होर्डिंग्स पर फेमस खिलाडियों को जगह दी जाती हैं. तो उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि देश और विदेशों में अब भी रोहित शर्मा से ज्यादा फेमस तो विराट कोहली हैं, तो उन्हें होर्डिंग्स पर जगह क्यों नहीं दी गई है ।
वहीं छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी युवाओं को टिकट के नाम पर भी खूब दौड़ाया जा रहा है, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से न तो ये बताया जा रहा है, कि कितने टिकट ऑन लाइन बिके हैं और कितने ऑफ लाइन, वहीं स्टेडियम में मौजूद काउंटकर को भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए खोला और बंद किया गया । जिससे क्रिकेट प्रेमी परेशान हो रहे हैं ।
खैर खिलाड़ी आएंगे और अपना खेल दिखाकर चले जाएंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को जरूर उनकी हैसीयत का अंदाजा हो जाएगा, कि वे इतने बड़े आयोजन के काबिल हैं भी या नहीं ।