गरियाबंद : अमिट स्याही से मतदान कर्मी की उंगली हुई सुन्न
गरियाबंदबर : छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबन्द जिले में विधान सभा निर्वाचन सम्पन्न हुआ निर्वाचन सम्पादन मे लगे कुछ मतदान अधिकारी क्रमांक 2 जिनकी ड्यूटी मतदाताओं कें ऊँगली पर अमिट स्याही का निशान लगाने कें लिय़े लगा था जिनमें से कुछेक मतदान कर्मी ऐसे भी हैं जिनके उंगलियों पर लोगों को लगाते समय अमिट स्याही कुछ ज्यादा लग गई थी जिसके बाद से उनकी उंगलियों में तेज जलन प्रारंभ हो गई थी आज़ तीन दिन से तेज जलन औऱ सुन्न पन बना हैं ।
ये खबर भी पढ़ें – गरियाबंद : हड़ताल स्थल पर त्यौहार जैसा माहौल, रंग गुलाल
पीडि़त मतदान अधिकारी क्रमांक 2 इदरीश ख़ान ने बताया कीं 20 नवम्बर को मतदान दिवस कें दिन मेरी ड्यूटी अमिट चिन्ह लगाने कें लिय़े लगीं थीं मतदान कें लिय़े उमड़े मतदाताओं को शीघ्र मतदान सम्पन्न कराने जल्दी जल्दी काम निपटा रहें थे इस बार स्याही लगाने स्टीक कीं जगह ब्रश दिया गया था जिससे स्याही फैलने कें कारण उनके हाथो कीं ऊँगली स्याही से डूब गयीं जिससे उँगलियों मे तेज जलन औऱ दर्द हो रहा था लेकिन हमारी ऊँगली आज़ तीन दिन से सुन्न हो गयीं हैं दर्द भी हो रहा हैं अमिट स्याही मे रसायन होंने कें कारण हमे बहूत तकलीफ हो रही हैं ।
सुरक्षा हेतू ग्लब्स दिए जाने कीं मांग कीं
चुनाव ड्यूटी किये इदरीश ख़ान ने कहा कीं स्वास्थ्य गत समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले चुनाव मे निर्वाचनआयोग को इस पर गम्भीरतापूर्वक विचार करतें हुए मतदान अधिकारी दो को सुरक्षात्मक विकल्प कें तौर पर ग्लब्स दिए जाने कीं मांग कीं हैं ।
मतदान अधिकारी इदरीश खान की उंगलियां जब बीते 3 दिनों मैं ठीक नहीं हुई तो आज भी गरियाबंद जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर भोई कौन दिखाया जिस पर उन्होंने किसी हानिकारक केमिकल की वजह से चमड़ी यों को नुकसान होने की बात कही और दो तरह के मरहम लगाने की सलाह दी।
ये खबर भी पढ़ें – गरियाबंद : अंधे कत्ल की गुथ्थी सुलझी: आदतन अपराधी ही निकला हत्यारा
वही मतदान करा कर लौटने के बाद मंडी प्रांगण में कुछ और शिक्षाकर्मियों ने भी इसी तरह की शिकायत की थी जिस पर वहां मौजूद चिकित्सकों के दल को दिखाया गया था इसके अलावा फेसबुक शिक्षाकर्मियों ने अपनी उंगलियों को अमिट स्याही से हुए नुकसान की फोटो इदरीश खान की फोटो के नीचे कमेंट के साथ डालते हुए इसी तरह की तकलीफ होने की बात कही है ।
इदरीश खान गरियाबंद जिले में ऐसे अकेले मतदान कर्मचारी नहीं रहे इनके अलावा कुछ और भी हैं जिन्हें ऐसी समस्याएं हुई है देवभोग के सुनील अवस्थी बताते हैं कि उनके हाथ में पहले जलन फिर दर्द हुई बीते 2 दिन से भी सीधे हाथ से खाना नहीं खा पा रहे हैं अब फफोले जैसी स्थिति बन गई है ।