गरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

गरियाबंद : अंधे कत्ल की गुथ्थी सुलझी: आदतन अपराधी ही निकला हत्यारा

 गरियाबंद :  अंधे कत्ल की गुथ्थी सुलझी: आदतन अपराधी ही निकला हत्यारागरियाबंद, गरियाबन्द जिले में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा दी। आज हुए पुलिस धिकारियों की पत्रकार वार्ता में यह बताया गया कि 13 जून को थाना अमलीपदर के अपराध क्रमांक 12/18 धारा 294, 323, 506-बी, 342, 307 भादवि. के फरार आरोपी मोहम्मद याशिर अब्बाशी पिता नसरूल इस्लाम अब्बाशी उम्र 34 वर्ष साकिन शारदा चैंक गरियाबंद के पतासाजी हेतु जिला क्राईम स्चॉड टीम

को निर्देशित किया गया था इसी दौरान जरीये मुखबीर सूचना मिली कि आदतन अपराधी याशिर अब्बाशी शारदा चैंक में घुम रहा है, जिसे क्राईम स्चॉड द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा बारिकी से पुछताछ करने पर एवं इसके पास से प्राप्त मोबाईल एवं पेनड्राईव की जांच करने पर उसमें एक व्यक्ति की मृत अवस्था की फोटो एवं विडियो मिले।

इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर कड़ाई से पुछताछ करने पर मोहम्मद याशिर अब्बाशी ने बताया कि यह व्यक्ति गांड़ापारा गरियाबंद निवासी अल्ताफ उर्फ अल्तु पिता असलम खान उम्र 23 वर्ष है। जिसे डेढ़ माह पूर्व मैं तथा झुमुक लाल यादव निवासी अमलीपदर के साथ लेजाकर बोरीगुड़ा (थाना चांदाहाण्डी,उडि़सा) के आम

बगीचा में हत्या कर दिया हॅू। अल्ताफ के शरीर को कार्लीपुड़ा (थाना झरीगांव,उडि़सा) के जंगल के नाला में बने खेत के मेढ़ के गढ्ढे में छुपाकर रख देना बताया। उक्त तथ्यों से थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद प्रभारी एवं थाना अमलीपदर प्रभारी को अवगत कराया गया एवं झुमुक लाल यादव पिता ललित राम यादव उम्र 30 वर्ष साकिन आजद चैंक अमलीपदर थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई। दोनों आरोपियान से विस्तृत पुछताछ करने पर मोहम्मद याशिर अब्बाशी ने बताया कि थाना अमलीपदर के धारा 294, 323, 506-बी, 342, 307 भादवि. के मामले में चांदाहाण्डी क्षेत्र में पुलिस के डर से छुप रहा था।

उसी दौरान अल्ताफ उर्फ अल्तु पिता असलम खान उम्र 23 वर्ष को उसनें नगरी बुलाया तथा झुमुक लाल यादव निवासी अमलीपदर को सेंदमुड़ा से अपने साथ रखा औंर उडि़सा क्षेत्र में दोनों के साथ घुम रहा था।

लगभग डेढ़ माह पूर्व बोरीगुड़ा (थाना चांदाहाण्डी,उडिस़ा) के आम बगीचा में दोनों ने खुब नशा किया औंर नशे में हुई किसी बात पर आवशों में आकर मेरे द्वारा एक्सो ब्लेड (फल काटने का औजार) से लगातर वार कर अल्ताफ उर्फ अल्तु पिता असलम खान उम्र 23 वर्ष को मार दिया गया।

उसके बाद मैने अमलीपदर निवासी झुमुक लाल यादव के साथ अपनी मोटर सायकल में लेजाकर अल्ताफ के शरीर को ग्राम कार्लीपुड़ा (थाना झरीगांव,उडि़सा) के जंगल के नाला में बने खेत के मेढ़ के गढ्ढे में छुपाकर रखा तथा पुरे घटना के दौरान मैने अपने मोबाईल से फोटो एवं विडियो बनाया।

मोहम्मद याशिर अब्बाशी द्वारा बताये गये तथ्यो  के संबंध में  थाना चांदाहाण्डी (उडिस़ा) में पतासाजी करने पर सम्बंधित गांव में लगभग डढें  माह पूर्व भारी मात्रा मे  खून व चप्पल मिलने की बात थाना प्रभारी चांदाहाण्डी द्वारा बतायी गई। मोहम्मद याशिर अब्बाशी पिता नसरूल इस्लाम अब्बाशी उम्र 34 वर्ष साकिन शारदा

चैंक गरियाबंद एवं झुमलाल यादव पिता ललित राम याद व उम्र 30 वर्ष साकिन आजद चैंक अमलीपदर थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद के अपराध स्वीकार करने पर एवं आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल ग्राम बोरीगुड़ा (उडिस़ा) तथा ग्राम कार्लीपडुा (उडिस़ा) जाकर तस्दीक कने पर साक्ष्य में  मृतक के घड़ी, आई डी आधारकार्ड तथा मृतक अल्ताफ के शरीर

का हिस्सा कंकाल के रूप में सीर, पैर की हड्डी तथा अन्य जगहों के हड्डी मिला जिस पर सें घटना स्थल में  ही 0/18 धारा 174 जा0फौ0 का मर्ग तथा अपराध क्रमांक 0/18 धारा 302, 201, 34 भादवि कायम किया एवं थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में असल मर्ग क्र0 21/18 धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्रमांक 110/18 धारा 302, 201, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल फोन, पेनड्राईव, मो0सा0 व घटना के समय पहने हुए कपड़े

जप्त किये गये उक्त आरोपियान 01. मोहम्मद याशिर अब्बाशी पिता नसरूल इस्लाम अब्बाशी उम्र 34 वर्ष साकिन शारदा चैंक गरियाबंद, थाना गरियाबंद, जिला गरियाबंद 02.झुमुकलाल यादव पिता ललित राम यादव उम्र 30 वर्ष साकिन आजद चैंक अमलीपदर थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।

ये भी खबरें पढ़ें – महासमुंद : बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस ने शहादत दिवस मनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button