सीसी रोड का नपा अध्यक्ष और पार्षदों ने किया भूमिपूजन
गंजबासौदा। सपना पेट्रोल पंप से दमयंती धर्म कांटे तक अब वाहन चालकों एवम नागरिकों को आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। नगर पालिका परिषद द्वारा सीसी रोड के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई और बुधवार के दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, जितेंद्र मीणा, सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य पार्षदों की मौजूदगी में इस सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। यह सीसी रोड वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 से होकर गुजरेगी और करीब 40 साल से इस सीसी रोड की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव के संज्ञान में उक्त मांग आने पर उनके द्वारा जल्द से जल्द सीसी रोड बनाए जाने के निर्देश नपा के अधिकारी कर्मचारी को दे दिए गए थे। आज इस सीसी रोड का श्रीगणेश भी कर दिया गया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा सनी भावसार, चंद्रशेखर दुबे, पार्षदगण मूलचंद अहिरवार, नीलू चौबे, अंशलेखा रोहित भावसार, ज्योति पिंकू शर्मा, नारायण सोनी, सरदार अहिरवार, धर्मेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र समैया पप्पू भैया, राजन सिंह तोमर, पूर्व पार्षद मनोज यादव के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।