शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 05 फरवरी तक
दुर्ग, 04 नवम्बर 2023़
छत्तीसगढ़ शासन विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए (जिनके लिए विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई हो) विभागीय परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक किया गया है।
आयुक्त दुर्ग द्वारा जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त कर नाम, पदनाम एवं कार्यालय का नाम प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों (राजस्व निरीक्षक/पटवारी को छोड़कर) का आवेदन पत्र विषयवार प्राप्त कर परीक्षण उपरांत 29 दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक आवेदकों के विषयवार प्रश्न पत्रों की मांग छत्तीसगढ़ शासन गृह सी विभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय महानदी नवा रायपुर अटल नगर से किया जा सके।