छत्तीसगढ़रायपुर

दूसरे दिन जसगीतों से गूंजा कैपिटल होम्स 2 का परिसर, भंडारे के बाद गरबे में दिखा उत्साह का माहौल

रायपुर, कैपटिल होम्स फेज 2 में नवरात्री के दूसरे दिन भी माता के दरबार में खूब रौनक रही । लगातार तीन साल मां दुर्गा की स्थापना करने वाली सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवरात्री के दूसरे दिन जसगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत 5 बजे से ही हो गई थी, जो रात करीब 8 बजे तक चली, इस दौरान माता रानी के भक्त भी भक्ति में डूबे हुए नजर आए ।

Capital homes phase 1 ganesh utsva chhattisgarh 2

रात करीब साढ़े आठ बजे दुर्गा मां की आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 1500 की संख्या में मां के भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । कैपिटल होम्स 2 में नवरात्री के दौरान कराए जा रहे भंडारे की खास बात ये है कि भंडारे का आयोजन सोसाइटी के ही माता रानी के भक्त द्वारा स्वेच्छा से कराया जाता है । हर बार अलग-अलग भक्त अपनी स्वेच्छा से भंडारा करा रहे हैं ।

Screenshot 2024 10 05 4

माता रानी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद बड़ी तादात में साढ़ी में सजी महिलाएं गरबा पंडाल में पहुंची और अलग अलग भजनों पर गरबा किया । इस दौरान भी खास बात ये रही कि मातारानी के इस दूसरे दिन महिलाएं साउथ इंडियन स्टाल में सजधजकर पहुंची थी । जो बेहद सुंदर भी नजर आ रही थीं ।

Screenshot 2024 10 05 6

कुल मिलाकर कैपिटल होम्स में चल रहा नवरात्री का भव्य आयोजन सिर्फ एक आयोजन न होकर पूरे देश की संस्कृति और परंपरा को भी दर्शाता दिखाई दे रहा है । इसके साथ ही महिलाओं के उस तनाव को भी दूर करने में कारगर नजर आता है, जो सालभर घर की जिम्मेदारियां उठाते-उठाते न चाहते हुए भी उन्हें हो जाती हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button