छत्तीसगढ़

मतदान से पहले तक मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ

बयानबाजी करने वाली भाजपा और कांग्रेस अब मतदान के बाद भी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भिड़ती नजर आ रही है। यह लड़ाई दिलचस्प भी है और मज़ेदार भी क्योंकि दोनों ओर से जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे है। मतदाता ने जहाँ एक तरफ अपना काम पूरा कर लिया तो वही अब वह सियासी दलों के बीच इस वर्चुअल झूमा-झटकी का आनंद ले रहा है। दरअसल भाजपा ने एक्स पर दावा किया कि कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा हुआ है। भाजपा ने लिखा “‘कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा’ कांग्रेस में मतदान के बाद कुंठा इतनी पनप गई है, हार का डर मन में इतना बैठ गया है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पिछले 30 घण्टे से खाली पड़े हैं।रावण की हार के बाद भी लंका में ऐसी ही नीरवता थी।” वही इस पर कांग्रेस की तरफ से भी तीखा पलटवार किया गया। कांग्रेस ने लिखा “निठल्लों… जब तूफान आने को हो तो समंदर शांत ही रहता है। इन 5 सालों में हमने जनता का भरोसा जीता है, तुम्हारी तरह केवल गाल नहीं बजाया। हम हमारी जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त हैं, तुम जरा अपने मार्गदर्शक मंडल की चिंता करो। सुना है BP बढ़ा हुआ है वोटिंग के बाद से सेठों का। वैसे इस दिलचस्प लड़ाई के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button