पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण पश्चात् समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों से रूबरू होकर जिले की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को जिले के भौगोलिक, राजनैतिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जानकारी दी , साथ ही जिले में चल रहे पुलिसिंग एवं घटित अपराधों के आंकडे़ व कार्यावाही के संबंध में जानकारी पुलिस अधीक्षक से साझा की गई। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा समस्त उपस्थित राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना/चौकी/कैम्प प्रभारीगणों का परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में सभी को नई ऊर्जा से काम करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विजिबल पोलिसिंग – पारदर्शी तरीके से पुलिस को काम करने एवं आम जनता से सद्भावना पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके रिर्पोट पर त्वरित कार्यवाही करने, प्रीवेंशन ऑफ क्राइम – अपराधो की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, चिटफंड केसेस – जिले के समस्त चिटफंड कंपनी एवं आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने, नशे के खिलाफ कार्यवाही – अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशिली दवाईया, ड्रग्स, अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु सख्त कार्यवाही करने, शोसल मीडिया मोनिटरिंग – आज के परीस्थिति को देखते हुये धार्मिक, राजनीतिक आदि मामलों में शोसल मीडिया प्लेट फार्म में अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख कर बड़ी साजिस व घटना को समय पर रोकने हेतु विशेष जोर दिया गया, कम्युनिटी पुलिसिंग – कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस द्वारा जनता का सहयोग कर जनता से समन्वय स्थापित कर जनता को पुलिस के अच्छे कार्यो के माध्यम से जनता में पुलिस की छवि सुदृढ़ करना एवं पुलिस का व्यवहार – आम जनता के साथ सहानुभूति पूर्वक रखने, संवेदनशील व्यवहार करने तथा अपराधियों के प्रति सख्त व्यवहार करने के संबंध में विशेष रूप से निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अति.पु.अ. राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम अति.पु.अ. डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अति.पु.अ. ऑप्स आकाश मरकाम, अति.पु.अ. ऑप्स मानपुर पुपलेश, अति.पु.अ. यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, एसडीओपी गंडई अनुराग झा, उ.पु.अ. (आईयूसीएडब्लयू) नेहा वर्मा, उ.पु.अ. ऑप्स लोकेश देवांगन एवं जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्प प्रभारीगण उपस्थित थे।