छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को नागरिकों ने दी बधाईं

रायपुर, 11 दिसम्बर 2023






छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह (पहुंना) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात कर नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई एंव शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री साय ने शुभकामनाओं के लिए आम नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कोन्टा के विधायक कवासी लखमा, पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरला कोसरिया, विभिन्न अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।