छत्तीसगढ़रायपुर

देर रात व्ही.आई.पी. रोड धरमपुरा स्थित थ्री किंग्स हुक्का बार में कार्यवाही, हुक्का बार के मैनेजर व कर्मचारी सहित 04 गिरफ्तार

रायपुर,

हुक्का बारों में रायपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी

  • कुछ दिनों से लगातार रायपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड धरमपुरा स्थित थ्री किंग्स हुक्का बार पूरी रात खुली रहती है एवं हुक्का पीने वाले रात भर बैठकर हुक्का पीते है।
  • सूचना पर रायपुर पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 01-02.01.19 की दरम्यानी रात लगभग 03ः00 बजे थ्री किंग्स हुक्का बार में रेड कार्यवाही की गई, हुक्का बार के मैनेजर एवं कर्मचारियों द्वारा अपने ग्राहकों को हुक्का पिलाते पाया गया।f188a344 e3a0 4251 b625 c9508bef0e85
  • टीम द्वारा हुक्का बार में कार्यरत मैनेजर/कर्मचारी को पकड़कर थाना माना कैम्प में चतुर राम साहू पिता स्व0 चिंता राम साहू उम्र 34 साल निवासी थ्री किंग्स हुक्का बार धरमपुरा माना रायपुर।
  • अनिल भीमटे पिता मानिक भीमटे उम्र 38 साल निवासी थ्री किंग्स हुक्का बार धरमपुरा माना रायपुर।
  • विद्याधर ताण्डी पिता गुमानी ताण्डी उम्र 25 साल निवासी थ्री किंग्स हुक्का बार धरमपुरा माना रायपुर|
  • अमरनाथ यादव पिता लाला यादव उम्र 28 साल निवासी थ्री किंग्स हुक्का बार धरमपुरा माना रायपुर के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button