छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती जा रही रफ्तार पर लॉकडाउन से भी फिलहाल कोई लॉक लगता नहीं दिख रहा है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 15256 नए मामले सामने आये। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश के सभी सीमावर्ती इलाकों में टेस्टिंग और इलाज की व्यवस्था की जाएगी। रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए काउंटर शुरू किया जाएगा। वर्चुअल बैठक में सीएम ने बताया कि वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के मामले में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15 हजार 256 नए कोरोना संक्रमित मिले, 9 हजार 643 लोग ठीक हुए