छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

छत्तीसगढ़ में कब से 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर?

रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लोगों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल सकता है। इसका इशारा खुद 36गढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया है। दरअसल, बुधवार को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी। मंच से सीएम साय ने जल्द इस योजना को शुरू करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही जब वे नगर निगम चुनावों के लिए कमर कसने की अपील कार्यकर्ताओं से कर रहे थे। माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू की जाएगी ताकि लोगों को इसका बड़ा फायदा मिल सके और दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव में इस योजना से पार्टी को फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात भी कही। यानी पार्षद और महापौर का टिकट आम कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं का परफॉर्मेंस बेहतर था, जो बूथ, मंडल जिताने में कामयाब रहे, वार्ड में जिनकी पकड़ अच्छी है, उन्हें पार्टी टिकट देने जा रही है।


कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने निकाय चुनावों पर फोकस करने की बात कही। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम साय ने उन योजनाओं का जिक्र किया जो प्रदेश में आने वाले दिनों में लागू होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हम भूमिहीन लोगों को 10 हजार रुपए सालाना देने का काम करने जा रहे हैं। इसके लिए हमने बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। आने वाले समय में गैस का सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा भी पूरा करेंगे। इससे पहले राजस्थान में पिछली कांग्रेस की सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर लोगों को दिया था। वहां इसके लिए सरकार ने सब्सिडी दी थी। इसको ऐसे समझिए कि जनता ने गैस एजेंसी को पूरे पैसे 1100 दिए। बाद में लोगों के खाते में 600 रुपए सरकार ने भेज दिए, तो जनता को सिलेंडर 500 रुपए का पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button