मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मनीष सिंह की जगह उज्जैन के नए कलेक्टर बने शशांक मिश्रा का ‘जुगाड़’ वाला गाना हुआ वायरल
भोपाल
- सोमवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए कमलनाथ सरकार ने उज्जैन के कमिश्नर व कलेक्टर दोनों को बदल डाला। उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह को हटाकर शंशाक मिश्रा को नया कलेक्टर और संभागायुक्त एमबी ओझा को हटाकर अजीत कुमार को नया कमिश्नर बनाया गया है।
- गत शनिश्चरी अमावस्या को शिप्रा में कीचड़ युक्त पानी का मामला उछला था। इसकी शिकायत ऊपर तक पहुंची थी और मुख्य मंत्री कमलनाथ ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। माना जा रहा है कि इस तबादले के पीछे यही मामला है।
एक चर्चा यह भी है कि दो मंत्रियों के फोन ना उठाने के कारण भी उक्त तबादले हुए। उज्जैन के नए कलेक्टर शशांक मिश्रा जब 2016 में सिंगरौली कलेक्टर थे तब उनका ‘ढाई आखर जुगाड़ का, पढ़े तो सेटिंग होय’ एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।