क्रिकेट के रण में चमका पहांदा, मलपुरी की उम्मीदें धुंधली हुईं!

पाटन। ग्राम भाठागांव का मैदान रविवार को बना मिनी वानखेड़े! क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जैसे ही शुरू हुआ, दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं। सामने थीं दो जबरदस्त टीमें — पहांदा और मलपुरी, और दांव पर था खिताब का ताज।

मैदान पर जब पहांदा उतरी तो शुरुआत में कुछ झिझक नजर आई, लेकिन फिर आया प्रदीप साहू का तूफान! उन्होंने बल्ले से 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली और फिर गेंद से भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट चटका डाले। पहांदा ने मजबूत स्कोर खड़ा किया और मलपुरी को जीत के लिए दिए 78 रन।
जवाब में मलपुरी की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन फिर पहांदा की गेंदबाजी ने कसकर पकड़ी पकड़। आखिरी ओवर में जब 29 रनों की जरूरत थी, मलपुरी की सांसें अटक गईं। गेंदबाज़ों ने न सिर्फ रन रोके, बल्कि विकेट भी झटके और 68 रन पर मलपुरी की पारी सिमट गई।

जैसे ही अंतिम गेंद फेंकी गई और जीत का ऐलान हुआ, पहांदा की टीम और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ट्रॉफी उठाते समय मैदान पर जश्न का नजारा देखने लायक था।