
रायपुर। 1 जुलाई को पिंक सिटी जयपुर की हवाओं में कुछ खास था — बैंड बजा, बारात चली, विदेशी डांसर थिरकीं, और बॉलीवुड की म्यूजिक नाइट में मेहमान झूमते रहे। मौका था महादेव बेटिंग ऐप के लाइजनर सौरभ आहूजा की शाही शादी का, जिसे देखकर किसी बड़े रॉयल फैशन शो या फिल्मी शादी की याद ताज़ा हो गई।
शादी किसी आम होटल में नहीं, बल्कि जयपुर के आलीशान फेयरमाउंट होटल में हुई। विदेशी डेकोरेशन, महंगे लाइट शो, स्पेशल शेफ्स से तैयार इंडियन-फॉरेन डिशेज, और मेहमानों के लिए 120 रूम्स — तीन दिन तक जयपुर की ये हवेली एक चलती-फिरती फ़िल्म सेट लग रही थी।
खबर है कि इस “ड्रीम वेडिंग” के लिए बॉलीवुड सिंगर मधुर शर्मा और अन्य कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस दी, जबकि डांस फ्लोर पर विदेशी डांसर्स और महंगे ड्रिंक्स की रौनक बनी रही। कुल खर्च? 5 से 6 करोड़ रुपये!
लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं से शुरू होता है — जैसे ही जयपुर की इस रॉयल शादी के वायरल वीडियोज़ ने सोशल मीडिया पर आग लगाई, ठीक वैसे ही रायपुर की ED टीम ने जयपुर में दबिश दे दी। खबर मिली थी कि ‘महादेव एप’ से जुड़े आरोपी इस शादी में मौजूद हैं।
ED के दस्ते ने होटल को घेर लिया, लेकिन तब तक ‘राजकुमार’ यानी सौरभ आहूजा चुपचाप निकल चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, सौरभ को भनक लग गई थी कि उसके ‘ड्रीम वेडिंग’ में सरकारी मेहमान भी आने वाले हैं — वो भी बिना बुलावे के।
आपको बता दें, सौरभ आहूजा वही नाम है जो 15 सितंबर 2023 की पहली ED रेड में सामने आया था, और तभी से वांटेड लिस्ट में शामिल है। महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर का बेहद करीबी माना जाता है।
सूत्र बताते हैं कि शादी में भिलाई से करीब 100 मेहमान चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे थे। हर कमरे का किराया 20 हजार रुपए प्रति रात था, और होटल के सभी कमरे तीन दिन के लिए बुक थे। यानी ये कोई आम शादी नहीं, एक फुल-ऑन लाइव क्राइम डॉक्यूमेंट्री लग रही थी — जिसमें शादियों के पीछे छिपी सट्टेबाजी की काली दुनिया झांक रही थी।
फिलहाल, ED की टीम खाली हाथ लौट गई, लेकिन देश की जनता अब वायरल वीडियोज़ से ये जरूर पूछ रही है — “क्या अब VIP शादी भी जाँच के दायरे में आ गई है?