छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
कोतबा में बनेगा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 4.37 करोड़ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति | अस्पताल अधीक्षक, विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 56 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर | 20 जुलाई 2025 : जशपुर जिले के कोतबा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार अब एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अपग्रेड करने की बड़ी घोषणा की है। इसके निर्माण के लिए ₹4 करोड़ 37 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी से लेकर विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सरकार ने कुल 56 पदों को स्वीकृति दी है, जिनमें शामिल हैं:
- अस्पताल अधीक्षक
- सर्जन, मेडिकल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक
- चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सिस्टर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन
- फार्मासिस्ट, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3, ड्रेसर, आया, वार्ड बॉय, भृत्य
- इन पदों पर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे कोतबा क्षेत्र के ग्रामीणों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही क्षेत्र में सुलभ हो सकेंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “हमारी सरकार की प्राथमिकता लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, विशेषकर दूरस्थ क्षेत्रों में। कोतबा CHC का निर्माण इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।”