गोबरा नवापारा पुलिस की सटीक कार्यवाही — सट्टा खेलते युवक गिरफ्तार, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त

रायपुर। रायपुर जिले के गोबरा नवापारा क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
निरीक्षक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में, गोपनीय सूचना के आधार पर गाड़ापारा गणेश नगर स्थित रंगमंच के पास छापा मारा गया। यहां कुछ लोग सट्टा गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। रेड के दौरान मौके से एक व्यक्ति को सट्टा-पट्टी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणेश बघेल (पिता स्व. दिलीप बघेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी गणेश नगर, गाड़ा पारा) बताया। आरोपी के पास से ₹1800 नकद और सट्टा-पट्टी जब्त की गई।
थाना गोबरा नवापारा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 286/25 अंतर्गत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश जायसवाल के साथ आरक्षक कशान रजा (नं. 2554) एवं आरक्षक हुलास साहू (नं. 467) की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।