कोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया : राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

कोरिया : कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के कुषल मार्गदर्षन में राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड खडग़वां में 14 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 21 अप्रैल को ग्राम मजौली, अखरांडांड, दुबछोला, गीदमुडी, षिवपुर, बरदर, धनपुर, ठग्गावं, 22 एवं 23 अप्रैल को ग्राम सांवला, बंजारीडांड, गढतर, छोटे साल्ही, बड़े साल्ही, जिल्दा, इन्द्रपुर, कटकोना एवं सल्का, 24 अप्रैल को छोटे कलुआ, जरौंधा, पोड़ी, पैनारी, फुनगा, मेरो एवं उधनापुर, 25 अप्रैल को कदरेवा, आमाडांड, बेलबहरा, धवलपुर, मेन्ड्रा, कोटेया, रतनपुर एवं करवा, 26 अप्रैल को बंजी, टेड़मा, बैमा, भरदा, तोलगा, पोड़ी बचरा एवं पेन्ड्री, 27 अप्रैल को बारी, अमकाछुरी, बडे कलवा, बेलकमर, मंगौरा, 28 अप्रैल को तामाडांड, पोडीडीह, जिलीबांध, कदमबहरा, सकरिया और 29 अप्रैल को पटमा में स्मार्ट कार्ड बनाये जायेगें।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

इसी तरह विकासखण्ड मुख्यालय खडग़वां में 28 एवं 29 अप्रैल को स्मार्ट कार्ड बनाये जायेगें। उन्होनें बताया कि जिन हितग्राहियों ने नवम्बर 2017 तक स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये है, उन सभी पात्र हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड बनाये जायेगें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.सिंह के निर्देष पर स्मार्ट कार्ड से नि:षुल्क ईलाज की सुविधा 30 हजार रूपये बढाकर 50 हजार रूपये कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति 50 हजार रूपये तक की नि:षुल्क ईलाज करा सकेगें।

स्मार्ट कार्ड बनाये जायेगें

 कोरिया : खरीफ एवं रबी की मौसम में विभिन्न कृषि आदान व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
कोरिया : कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देषानुसार कृशि विभाग द्वारा खरीफ एवं रबी की मौसम में विभिन्न कृशि आदान व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष कार्यालयीन दिवस में प्रात: 10.30 बजे से षाम 5 बजे तक संचालित होगा।

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई

नियंत्रण कक्ष का दूरभाश क्रमांक 07836-232214 है। किसान नियंत्रण कक्ष के माध्यम से फसल क्षेत्राच्छादन, बीज, उर्वरक, कल्चर एवं अन्य आदान सामग्रियों के भण्डारण वितरण, गुण नियंत्रण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। कृशि विभाग के उप संचालक ने आज यहॉ बताया कि नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है।

जानकारी प्राप्त कर सकते है

उन्होनें बताया कि नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक संचालक कृशि एस.के.कंवर नोडल अधिकारी होगें। कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी पुश्पा खैरवार, ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी एम.के.साहू, ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी एस.के.जैन और ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी आर.पी.गुप्ता सहायक नोडल अधिकारी होगें। नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए भृत्य कंचन किषोर को जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button