छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, फरार तोमर बंधुओं का सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का अड्डा ध्वस्त

दोनों डिप्टी सीएम ने बुल्डोजर की कार्रवाई का किया वीडियो शेयर

रायपुर, 15 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के अवैध ऑफिस पर रविवार को नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया। ये कार्रवाई भाठागांव स्थित उस कार्यालय पर हुई, जहां से रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर सालों से अवैध वसूली और धमकियों का नेटवर्क चला रहे थे।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण नियमों के खिलाफ किया गया था। साथ ही इस दफ्तर का इस्तेमाल सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और प्रॉपर्टी डीलिंग के जरिए आर्थिक शोषण के लिए किया जाता था।

भावना तोमर के नाम पर चल रहा था ऑफिस

Veerendra singh tomar

जानकारी के मुताबिक, फरार आरोपी रोहित तोमर ने यह ऑफिस अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से रजिस्टर्ड कराया था, जो शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालिका थी। भावना को 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शक है कि भावना ही रोहित और वीरेंद्र के संपर्क में थी।

डिप्टी सीएम का बयान: “आतंक का फन कुचलना जानते हैं”

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

“हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे, आज सत्ता में हैं तब भी स्पष्ट हैं। अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा। कानून के ऊपर कोई नहीं है – चाहे तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु। आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलना भी आता है।”

image

वहीं, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा:

“मंत्री या मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से ऊपर नहीं हो जाता। तोमर बंधुओं ने अनेक लोगों को पीड़ा दी है, अब बख्शा नहीं जाएगा।”

image 1

पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है

पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने रोहित और वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है। उनके खिलाफ लोन देकर जबरन संपत्ति कब्जाने, महंगी गाड़ियों को गिरवी रखकर मनमानी वसूली करने, और धमकी देकर ब्लैकमेल करने जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।

भावना तोमर पर आरोप

  • 3 लाख की उधारी देकर 15 लाख की जगुआर कार गिरवी रखी
  • 5 लाख वसूलने के बाद भी 10 लाख की मांग
  • पुलिस ने 2 मोबाइल, कार और कई दस्तावेज जब्त किए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button