मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से चेन्नई से जशपुर तक युवक का शव सुरक्षित पहुंचा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के चलते जशपुर जिले के युवक राजू नाग का पार्थिव शरीर चेन्नई से उसके गृह ग्राम चिकनीपानी तक सुरक्षित पहुँचाया जा सका। यह मदद उस समय संभव हुई जब मृतक के परिजन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे और शव को घर लाने में सहायता की अपील की।
राजू नाग की मृत्यु चेन्नई में हुई थी। सीमित संसाधनों वाले एक साधारण ग्रामीण परिवार के लिए शव को इतनी दूर से लाना बेहद कठिन था। जब यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुँचा, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत प्रशासन व परिवहन विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार शाम राजू नाग का शव झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन लाया गया, जहाँ से शुक्रवार सुबह मुक्तांजली शव वाहन के माध्यम से उसे उसके गांव चिकनीपानी पहुँचाया गया। गाँव में परिजन और ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए।
शव लाने की पूरी प्रक्रिया में शासन ने न केवल शव वाहन उपलब्ध कराया, बल्कि संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को भी सक्रिय किया ताकि किसी प्रकार की अड़चन न आए। मुख्यमंत्री की इस त्वरित और संवेदनशील पहल के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आभार जताया है।
यह घटना एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि वर्तमान सरकार आमजन की पीड़ा को गंभीरता से लेकर मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देती है। एक आम नागरिक की परेशानी पर तुरंत कार्रवाई करना मुख्यमंत्री की जनोन्मुखी सोच और उत्तरदायी प्रशासनिक शैली को दर्शाता है।