6 रन से भारत की ऐतिहासिक जीत, सुंदर बने ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’, सिराज को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और निर्णायक टेस्ट मुकाबला 6 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया। इस रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत से सभी का दिल जीत लिया।
वॉशिंगटन सुंदर बने ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’
पूरी सीरीज में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला। बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में रवींद्र जडेजा उन्हें सम्मानित करते हुए कहते हैं – “वॉशिंगटन ये ले, आ जा बेटे।” इसके बाद पूरा ड्रेसिंग रूम तालियों से गूंज उठता है।
सुंदर ने 4 टेस्ट मैचों में कुल 284 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक शामिल रहा। इसके साथ ही उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए। उनका चौथे टेस्ट में खेला गया शतक भारत को हार से बचाने में निर्णायक साबित हुआ।
सिराज बने जीत के हीरो, मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

पांचवें टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड की रीढ़ तोड़ दी। उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए।
भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मुकाबला 6 रनों से जीत लिया। जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके।
शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का भी शानदार प्रदर्शन

इस सीरीज में शुभमन गिल और केएल राहुल ने टॉप ऑर्डर में भारत को मजबूती दी। वहीं रवींद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दिया।
Highlights:
- भारत ने पांचवां टेस्ट 6 रन से जीता
- सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त
- सुंदर को मिला ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड
- मोहम्मद सिराज को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
- प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज की घातक गेंदबाजी
- सुंदर ने 284 रन और 7 विकेट चटकाए