देशबड़ी खबरें

गढ़चिरौली : 2 और शव मिले, अब तक 39 नक्सलियों के शव बरामद

गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को हुए ऐंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सलियों की लाशों का मिलना लगातार जारी है। बुधवार को इंद्रावती नदी में दो और नक्सलियों के शव मिले हैं, जिसके बाद इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 39 तक पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार को 11 नक्सलियों के शव इंद्रावती नदी से बरामद हुए थे।

बुधवार को इंद्रावती नदी में दो और नक्सलियों के शव मिले हैं

महाराष्ट्र पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को गढ़चिरौली में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के दौरान अलग-अलग दो एनकाउंटर हुए, जिनमें कम से कम 27 नक्सली मारे गए थे। अब तक की इस सबसे बड़ी मुठभेड़ में नक्सल कमांडर साईंनाथ और सीनू भी ढेर हो गए थे। रविवार को सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था।

मुठभेड़ में नक्सल कमांडर साईंनाथ और सीनू भी ढेर हो गए थे

कासानसुर के जंगल क्षेत्र में सी-60 स्क्वॉड के अभियान में 22 अप्रैल को 16 नक्सलियों (नौ पुरुष और सात महिलाओं) के शव बरामद किए गए थे। लेकिन भारी वर्षा और मानव बल की कमी के चलते तलाशी अभियान रोक दिया गया था। वहीं, 23 अप्रैल को इंद्रावती नदी में शवों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया और जिसमें 15 और शव मिले।

भारी वर्षा और मानव बल की कमी के चलते तलाशी अभियान रोक दिया गया था

राजाराम खंडाला चौकी के कापेवांचा क्षेत्र में सोमवार को एक अन्य अभियान में छह नक्सली मारे गए थे जिनके शव भी बरामद कर लिए गए। कापेवांचा क्षेत्र में मारे गए नक्सलियों में से दो पुरुष और चार महिला नक्सली थीं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गत रविवार से अब तक 39 नक्सली मारे गए हैं। यह माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका है।

नक्सलियों में से दो पुरुष और चार महिला नक्सली थीं

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तक मिले 37 शवों में से 16 की पहचान कर ली गई है। पहचाने गए नक्सलियों पर कुल मिलाकर 1.06 करोड़ रुपये का इनाम था। यह अभियान महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो के बीच समन्वय का परिणाम है जो कि नक्सलियों की तलाश में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि शवों और हथियारों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button