दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य मंत्री ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक, मलेरिया-एनीमिया उन्मूलन पर दिए कड़े निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए फील्ड विजिट के निर्देश

रायपुर, 06 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने मलेरिया और एनीमिया उन्मूलन अभियान को मिशन मोड में चलाने की जरूरत बताते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मलेरिया और एनीमिया उन्मूलन पर विशेष जोर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बस्तर जैसे मलेरिया प्रभावित अंचलों में बीमारी को खत्म करने के लिए डेटा आधारित रणनीति और सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा:
“मलेरिया से किसी भी स्थिति में मृत्यु नहीं होनी चाहिए।”
उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ियों, आश्रम शालाओं और पोटाकेबिनों में डीडीटी का छिड़काव मिशन मोड में कराने के निर्देश दिए।
पारंपरिक उपायों को पुनर्जीवित करने की सलाह
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में नीम की पत्तियां और गोबर के कंडे जलाकर मच्छरों को भगाने जैसी पारंपरिक विधियों को भी प्रचारित करने पर जोर दिया। उन्होंने इन उपायों को जनजागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने की बात कही।
स्वास्थ्य कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने पर फोकस
- चिरायु कार्यक्रम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, क्षय रोग, एनीमिया और आरोग्य मेला जैसे अभियानों को मिशन मोड में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
- मितानिनों द्वारा दिए गए दवाओं का रैफर सुरक्षित रखने और मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी खुराक देने पर भी विशेष बल दिया गया।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया और आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बस्तर संभाग के सभी जिलों – कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा – में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जा रही है और किसी भी तरह की समस्या पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
मंत्री ने सभी सीएमएचओ और बीएमओ को निर्देश दिया कि वे स्वयं फील्ड में जाकर मलेरिया अभियान की निगरानी करें, और यह सुनिश्चित करें कि मलेरिया पॉजिटिव मरीज को दवा की पूरी खुराक मिले।
प्रमुख उपस्थितियां
बैठक में प्रमुख रूप से
- अध्यक्ष सीजीएमएससी दीपक महस्के
- विधायक चैतराम अटामी
- जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी
- कलेक्टर कुणाल दादावत
- संचालक महामारी नियंत्रण एसके पाम्भोेई
- सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा
सहित स्वास्थ्य और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।