देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

जयपुर का युवक बना ‘प्यार का भिखारी’, पोस्टरों से मांगी गर्लफ्रेंड की डेट की फीस!

राजस्थान की राजधानी जयपुर से आई एक खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक जवान दिलवाला, राहुल प्रजापति, जो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ खास करना चाहता था, उसने ऐसा तरीका अपनाया कि सुनकर आप भी हंसते-हंसते नहीं रुक पाएंगे।

राहुल ने सीधे-सीधे राजस्थान की जनता से गुहार लगाई—“मेरे पास पैसे नहीं, मेरी गर्लफ्रेंड को घुमाने में मदद करो!” और इसे करने के लिए उन्होंने UPI QR कोड वाले पोस्टर छपवाकर पूरे जयपुर के सबसे मशहूर स्पॉट्स पर चिपका दिए। वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर, पत्रिका गेट—राहुल ने हर जगह अपने ‘प्यार की भीख’ की अपील लगाई।

डिजिटल जमाना, डिजिटल भीख!

अब समय बदल गया है, इसलिए राहुल ने भी ठाना कि हाथ फैलाने से अच्छा है, QR स्कैन कराओ और सीधे बैंक में पैसे ट्रांसफर करो। जनता ने भी इसे मज़ाक में नहीं लिया, कई लोग सच में पैसे भेजने लगे। सोशल मीडिया पर ‘हेल्प मी’ वाले ये पोस्टर वायरल हुए तो लोग अलग-अलग कमेंट्स की बौछार करने लगे।

सोशल मीडिया पर कमैंट्स की बारिश

किसी ने कहा, “भाई को नोबेल प्राइज दो, प्यार के लिए भी इतनी काबिलियत चाहिए!” तो किसी ने लिखा, “ऐसा आइडिया मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया?” राहुल के इस नए अंदाज ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया और प्यार की एक नई परिभाषा दे दी।

तो क्या ये प्यार था या फेम पाने की चाल?

राहुल का बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, लेकिन उनके इस काम को देखकर कुछ लोगों का मानना है कि ये असली प्यार है तो कुछ सोचते हैं कि ये सिर्फ फेम पाने का नया तरीका है। खैर, जो भी हो, जयपुर के इस युवक ने दिल जीत लिए हैं और ये बताकर गया कि प्यार में कभी-कभी थोड़ा क्रिएटिव भी होना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button