Yo Yo Honey Singh और Karan Aujla की लिरिक्स पर पंजाब महिला आयोग का कड़ा प्रहार!

जैसे ही यो यो हनी सिंह ने धमाकेदार वापसी की, वैसे ही कंट्रोवर्सी ने भी उन्हें घेर लिया। इस बार विवाद उनके गानों की लिरिक्स को लेकर छिड़ा है, जिसमें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक और ‘ऑब्जेक्टिफाइंग’ कंटेंट शामिल होने का आरोप लगा है।
पंजाब राज्य महिला आयोग ने न सिर्फ यो यो हनी सिंह को, बल्कि मशहूर पंजाबी रैपर करण औजला को भी तलब किया है। दोनों पर आरोप है कि उनके हालिया गानों ने महिलाओं को सिर्फ एक वस्तु की तरह दिखाया है और इस तरह की भाषा का बढ़ावा दिया है, जो न केवल अस्वीकार्य है बल्कि समाज के लिए खतरनाक भी।
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा,
“हमने कई शिकायतें मिलीं, जिनकी जांच के बाद ही ये कदम उठाया गया है। इन गानों में न तो कोई सम्मान है और न ही कोई सोच-विचार। लाखों करोड़ों व्यूज और पैसा कमाने के लिए ये कलाकार अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं।”
राज लाली गिल ने साफ कहा कि भले ही दोनों कलाकार इस वक्त देश में नहीं हैं, लेकिन उनसे संपर्क कर जवाब मांगा जाएगा। आयोग ने 11 अगस्त को दोनों कलाकारों को हाजिर होने का आदेश दिया है।
क्या है विवादित गाने?
यो यो हनी सिंह के कमबैक एल्बम ‘ग्लोरी’ का ट्रैक ‘मिलियनेयर’
करण औजला के एल्बम ‘पी-पॉप कल्चर’ का गाना ‘एमएफ गबरू’
इन गानों के बोलों पर लोगों ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा के आरोप लगाए हैं, जिससे महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है।