ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने मचाया धमाका, फिल्म में किए गए 28 बदलावों ने खींचा ध्यान!

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ चुकी है ‘वॉर 2’! ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस बिग बजट स्पाई थ्रिलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था — और अब फैंस सिनेमाघरों में सुबह-सुबह ही पहुंच गए हैं।
ट्रेलर को मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बाद अब फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस बता रहे हैं कि कौन सी परफॉर्मेंस बनी हाइलाइट और किस जगह फिल्म थोड़ी ढीली पड़ी।
लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि ‘वॉर 2’ में कुल 28 सीन्स में बदलाव किए गए हैं। यश राज फिल्म्स को 6 अगस्त को सेंसर सर्टिफिकेट मिला, और उसके अगले ही दिन खुद प्रोड्यूसर्स ने CBFC से संपर्क किया ताकि फिल्म की लंबाई थोड़ी घटाई जा सके।
बदलावों की बात करें तो:
22 कट्स 10 सेकंड से भी कम के हैं
एक चेज़ सीक्वेंस से 16 सेकंड
एक्शन सीन से 24 सेकंड
एक सीन से 32 सेकंड
एक डायलॉग को 1 मिनट 19 सेकंड कम किया गया — जो सबसे लंबा कट है
एंड क्रेडिट्स की स्पीड बदलकर फिल्म की कुल लंबाई 1 मिनट 47 सेकंड कम कर दी गई है
यह फिल्म यशराज के वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी पेशकश है, और इसे डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने। स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा।
क्या ये फिल्म स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी हिट बनेगी? फैंस का जोश देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है!